सिकन्दरा। जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र के बिछवे मोड़ के समीप बुधवार सुबह पुलिस ने एक आटो से भारी मात्रा में केन बियर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि जमुई के रास्ते एक आटो से अंग्रेजी शराब व केन बियर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस जवानों के सहयोग से कुंडघाट से बिछवे मोड़ से आटो को रोककर तलाशी ली तलाशी में आटो के तहखाने में रखा झारखंड निर्मित 500 एमएल का 144 बोतल गाड फादर ब्रांड का केन बियर बरामद की गई। पुलिस ने गरही थाना के महुलियाटांड़ निवासी शराब तस्कर अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि झारखंड से वह शराब की खेप लेकर सिकंदरा आ रहा था।
वहीं सोमवार को विशेष अभियान के दौरान उत्पाद विभाग ने अलग-अलग इलाकों से चार शराब तस्कर और 66 शराबियों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 20 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी तस्कर और शराबियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार तस्करों व शराबियों में जमुई सिकंदरा सोनो चकाई गिद्धौर खैरा बरहट सहित अन्य प्रखंडों के लोग शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.