कुरुक्षेत्र: राजकीय कन्या कॉलेज पलवल में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग की ओर से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता कराई गई। इसका शुभारंभ डॉ. मीनाक्षी ने किया। डॉ. सीमा पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और एमकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष से 19 छात्राओं ने हिस्सा लिया। अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य से संबंधित विभिन्न विषय जैसे जीएसटी, स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम, स्पेशल इकोनॉमिक जोन, ई-बैंकिंग, रुरल मार्केटिंग, ई कॉमर्स मार्केटिंग एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट पर छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी।निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. सपना और नरेंद्र नैन ने निभाई। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय वर्ष से जानवी मान ने पहला, एमकॉम द्वितीय वर्ष की शैलजा ने दूसरा और बीकॉम द्वितीय वर्ष से स्वाति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीरेंद्र कौर, मनीषा, कोमल गर्ग,अमिता, प्रीति शर्मा और विनय कुमार पाठक मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.