नीमच: जिले के मनासा सरकारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मोतीलाल धाकड़ पर दर्ज हुए महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ मामले की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग उज्जैन-भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गई है। जिसमें उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक द्वारा संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ स्तर भी पत्र लिख विधिवत रूप से अवगत कराया जा रहा है।बता दें कि मनासा कालेज वर्तमान प्रभारी प्राचार्य धाकड हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं जिन पर हाल ही महिला पुलिस थाने ने एक अतिथि महिला प्राध्यापक की शिकायत पर छेड़छाड़ का कैस दर्ज किया है। अभी पुलिस की विवेचना जारी है।इस बीच धाकड़ के कार्यकाल में हुए कई और मामलों की पोल खुलने लगी है इन सभी की जांच विभाग द्वारा कराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। सबसे बड़ा मामला मनासा कालेज की प्रयोगशाला सामग्री खरीदी में हुई धांधली का है। इसमें पूरे प्रदेश में जीएम पोर्टल के माध्यम से प्रयोगशाला के लिए सामग्री की खरीदादरी की गई।जिसमें मनासा प्रयोगशाला के लिए जो सामग्री खरीदी उसमें जमकर धांधली की गई। मामले में अतिरिक्त संचालक अर्पण भारद्वाज ने बताया कि यदि हमें शिकायत मिलती है तो उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच की जाएगी।वहीं प्रभारी प्राचार्य मोतीलाल धाकड द्वारा छात्र-छात्राओं से फीस अधिक लेने का मामला हो या फिर महिला उत्पीड़न समिति में महिलाओं की बजाय पुरुषों को लेने का मामला हो। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एक दिन पहले मनाने आदि मामले उजागर होने के बाद भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।इनका कहनामनासा कॉलेज में पूर्व में पदस्थ रही महिला ने प्राचार्य मोतीलाल धाकड़ पर छेडछाड का केस दर्ज कराने की जानकारी मिली है। इस मामले में हमारे द्वारा शासन को पत्र लिखा जाएगा साथ ही प्रयोगशाला में सामग्री खरीदी में यदि शिकायत होती हैं तो उसकी उच्चस्तरीय दल का गठन कर जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। -अर्पण भारद्वाज ,अतिरिक्त संचालक, उज्जैन संभाग
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.