रोहतक: पुलिस थाना महमहरियाणा के रोहतक के महम बाईपास के पास स्थित एक ढाबे पर खड़ा गेहूं से भरा ट्राला चोरी हो गया। जो करीब 10 लाख का गेहूं लेकर सिरसा से नोएडा जा रहा था। वहीं ट्राला पर मौजूद कंडक्टर भी गायब है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।जींद जिले के गांव मालवी निवासी सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्राला का ड्राइवर है। सतीश ने अपने ट्राला में सिरसा से 352.95 क्विंटल गेहूं लोड किया था। इस गेहूं की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। वह गेहूं को सिरसा से लेकर नोएडा के लिए 28 नवंबर को चला था।शादी में जाने के लिए खड़ा किया था ट्रेलरउसने बताया कि उसके भतीजे व भतीजी की शादी थी। उसे शादी में भी शामिल होना था। इसलिए उसने बीच रास्ते में महम बाइपास के पास अपने ट्रेलर को 29 नवंबर को खड़ा कर दिया। एक ढाबे पर ट्राला खड़ा करके शादी में शामिल होने के लिए चला गया। शादी में जाने के कारण उसे समय लग गया।वापस लौटा तो ट्रेलर गायब मिलासतीश ने बताया कि जब वह वापस लौटा तो देखा कि उसका ट्राला नहीं है। किसी ने उसे चोरी कर लिया। वहीं कंडक्टर पंजाब निवासी काला शर्मा भी गायब मिला। आसपास में पूछताछ की तो पता चला कि ट्राला उसके आने से पहले ही जा चुका है। इसके बाद वह ट्राला व कंडक्टर की तलाश में जुट गया।परिचालक की हो रही तलाशसतीश ने बताया कि उसने अपने ट्राला पर पंजाब निवासी काला शर्मा को कंडक्टर के रूप में रखा हुआ था। जिसे करीब एक साल से जानता है। काला शर्मा पहले उसके होटल पर काम करता था। अब वह कंडक्टर के बताए पते पर भी जाकर तलाश कर रहा है। ताकि कोई सुराग मिल सके।जीपीएस से ट्राला मिलाउन्होंने बताया कि ट्राला में जीपीएस सिस्टम लगा चुका है। जब ट्राला चोरी होने का पता लगा तो उन्होंने जीपीएस से ट्राला की लोकेशन का पता लगाया। जिस पर ट्रेलर झज्जर के बेरी स्थित दादरी रोड पर मिला। लेकिन ट्राला में भरा गेंहू गायब था। जीपीएस सिस्टम काम करने के कारण लोकेशन का पता लग पाया।मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिससतीश ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी। फिलहाल ट्रेलर बेरी थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी। वहीं ट्रेलर व गेहूं चोरी होने की शिकायत महम थाने में दी गई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित भी तलाश में जुटा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.