गाजीपुर: बीते दिनों का सोशल मीडिया पर राजस्व निरीक्षक द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही की है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी राजस्व निरीक्षक के निलंबन का आदेश दिया है। एसडीएम स्तर पर मामले की जांच बैठाई है। मामला मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र का है।मोहम्मदाबाद तहसील के राजस्व कानूनगो ज्ञानेंद्र ओझा द्वारा कार्यालय परिसर में पैसा लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में आरोपी राजस्व निरीक्षक भूमि सीमांकन के लिए पैसे लेते नजर आ रहे हैं।राजस्व कानूनगो ज्ञानेंद्र ओझा पैसे लेते नजर आए थे।1 महीने में पूरी होगी जांचजिलाधिकारी ने ज्ञानेंद्र ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम जखनिया को जांच सौंपी है। जो अगले 1 महीने में अपनी जांच आख्या जिलाधिकारी को सौंपेंगे। डीएम आर्यका अखौरी ने ऐसे ही बरियाबाद थाना क्षेत्र के गहनी गांव के लेखपाल को वरासत में देरी के मामले में सस्पेंड करने का निर्देशित दिया। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.