बेकाबू होकर टैक्टर ने टेंपों को मारी टक्कर, बाइक पर जाकर पलटा टेंपो मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 4, 2022 बड़वानी: शनिवार देर रात बड़वानी शहर के आशाग्राम रोड पर एक हादसा हुआ। जिसमें एक बेकाबू ट्रैक्टर ने टेंपों सहित अन्य मकानों में जा टकराया, जिससे टेंपों आगे जाकर एक बाइक पर पलट गया।गनिमत रही कि इसमें कोई जनहानी नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात जिस ट्रैक्टर ने टक्कर मारी उसकी रफ्तार तेज थी साथ ही उससे सिंगल रॉड पर ट्रेक्टर नियंत्रित नहीं हुआ।जिसने सड़क किनारे खडे टेंपों सहित एक छोटे से मंदिर सहित मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया है, तो वहीं ट्रैक्टर कि ठोकर से आगे बढ़ा टेंपों रोड किनारे खड़ी एक बाइक पर जाकर पलट गया, टेम्पो और बाइक को भी नुकसान पहुंचा है।वह तो गनिमत रही कि दुर्घटना के समय कोई वहां मौजूद नही था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं बड़वानी पुलिस ने रात को ही ट्रैक्टर को जब्त कर थाने पर खड़ा किया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.