कानपुर: कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के आवास पर सरेंडर कर दिया। साथ में उनके भाई रिजवान भी मौजूद थे। शाम को पुलिस ने दोनों को विशेष न्यायाधीश MP-MLA आलोक यादव की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इरफान और रिजवान की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।उधर, इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं, ”मेरी CBI जांच करा लीजिए योगी जी। जिससे हकीकत सामने आ जाए। आप प्रदेश के मुखिया हैं। आपने उस महिला की बात सुनी और जांच के आदेश दिए, लेकिन जांच गलत हो रही है। मेरी भी बात सुन लीजिए।” ये वीडियो सरेंडर करने से पहले का बताया जा रहा है।इरफान ने वीडियो में और क्या कहा, पहले इसे पढ़िए…ये फोटो वीडियो से ली गई है। सपा विधायक सीबीआई जांच की मांग करते वक्त भावुक हो गए।जेल जाने से पहले शूट किया था वीडियोइरफान ने आगे कहा, ”अब तक 25 दिनों में कोई भी ऐसा साक्ष्य सामने नहीं आया है, जिससे साबित हो सके कि मैंने घर फूंका है। मैं अपनी और कानपुर जनता से कहना चाहूंगा कि क्या आपको लगता है कि आपका विधायक इतना गंदा काम कर सकता है। लोग सामने आएं और कमिश्नर से कहें कि विधायक को किस आधार पर जेल भेजा है। कम से कम चीजें सामने आ सकें। मेरे बीवी, बच्चे और मां परेशान हो रहे हैं। आप सब मेरे लिए नहीं, मेरे परिवार के लिए दुआ कीजिए। मेरे लिए दुआ कीजिए कि सच सामने आए।”जब अग्निकांड हुआ तो मैं अपने ऑफिस में थाइरफान सोलंकी ने कहा, ”जिस प्लॉट की बात हो रही है, वो मेरे घर के बगल में नहीं है। प्लॉट घर से 600 मीटर दूर है। मैं रोज शाम को 6 से रात 10 बजे तक अपने रिजवी रोड वाले ऑफिस में बैठता हूं। बीते 14-15 सालों से रिजवी रोड वाले कार्यालय पर बैठता हूं। कानपुर की जनता को भी यह बात मालूम है। जिस दिन यह कांड हुआ है मैं रिजवी रोड वाले ऑफिस में बैठा हुआ था।”सांसद ने मेरी पत्नी पर वालिद वादा हाथ रखाइरफान ने आगे कहा, ”मैं सबसे पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरी मदद को आए 13 विधायकों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं सांसद सत्यदेव पचौरी का भी शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे परिवार के लिए टाइम निकाला और मेरी बेगम, बच्चों और अम्मी से मुलाकात की। मेरी बेगम के सिर पर उन्होंने वालिद वाला हाथ रखा।”एक दिन पहले क्या हुआ, ये भी पढ़िए…सरेंडर के वक्त रोने लगे सपा विधायकइरफान सोलंकी जब सरेंडर करने पहुंचे, तो उनकी आंखों में आंसू थे। बेटी से लिपट कर वह रोने लगे। सरेंडर के लिए आते समय इरफान अपने फेसबुक पेज पर लाइव थे। वह 8 नवंबर की रात यानी 24 दिन से फरार थे। मीडिया के किसी भी सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया।मीडिया ने इरफान और रिजवान से पूछा कि आप इतने दिन कहां थे? इस पर दोनों चुप्पी साधे रहे। उनके साथ पूरी फैमिली और सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी, नगर अध्यक्ष भी मौजूद थे। वहीं, प्लॉट पर कब्जा करने की शिकायत करने वाली नजीर फातिमा भी कोर्ट में मौजूद रहीं।सपा विधायक इरफान ने पुलिस कमिश्नर आवास पर सरेंडर किया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थीं।चार बार के विधायक हैं इरफान सोलंकीसीसामऊ विधानसभा से इरफान सोलंकी चार बार से विधायक हैं। इरफान और उनका भाई रिजवान फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ पड़ोसी महिला का घर फूंकने के मामले को लेकर जाजमऊ थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है। विधायक की तलाश में चार राज्यों में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही थीं।विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट मिलने के बाद धारा-82 की कार्रवाई की भी अनुमति मिल गई थी। इसके तहत कुर्की करने से पहले का नोटिस आरोपी के घर पर चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी कराई जा रही थी। अब उन्होंने सरेंडर कर दिया है तो कार्रवाई बदल जाएगी।महिला का घर फूंकने के आरोपी विधायक इरफान और उनका भाई रिजवान सोलंकी।MLA इरफान का ये था पूरा मामलाजाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी का प्लॉट को लेकर पड़ोसी महिला नजीर फातिमा से विवाद चल रहा है। दोनों प्लॉट पर अपना होने का दावा करते हैं। मामला कोर्ट में है। बीते 7 नवंबर को इरफान और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जाजमऊ थाने में महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि उनकी गैर मौजूदगी में विधायक और उनके भाई ने प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से उनका घर फूंक दिया था।इसी घर को फूंकने के आरोप सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर लगे हैं।इन धाराओं में दर्ज है FIRग्वालटोली पुलिस ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे की तहरीर पर इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, नूरी शौकत, अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी, इशरत, उम्मार इलाही उर्फ अली, अनवर मंसूरी, अख्तर मंसूरी और अली के खिलाफ धारा-212, 419, 420, 467, 468, 471 और 120-बी की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।कोर्ट में अपने वकील के साथ नजीर फातिमा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.