पंजाब | तरनतारन में शनिवार सुबह एक स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा तड़के जीरो विजिबिलिटी की वजह से हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूल बस पलट गई। हादसे में आठ साल की लड़की और बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। शोर-शराबा सुन इकट्ठे हुए लोगों ने घायल बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।घटना तरनतारन के अंतर्गत आते गांव शेखचक्क की है। स्कूल बस एसबीएस स्कूल और कॉलेज की बताई जा रही है। बस बच्चों को गांवों से स्कूल ले जाने के लिए निकली थी। जिस समय यह हादसा हुआ, बस में 12 बच्चे मौजूद थे। स्कूल बस गांव शेखचक्क की लिंक रोड पर पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक सामने आ गया। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस बीच सड़क पर पलट गई।
घटना के बाद बच्चे चिल्लाने लगे। आवाजें सुन लोग घटनास्थल की तरफ भागे। बच्चे जोर-जोर से रो रहे थे और आसपास खून बिखरा हुआ था। बच्चों को पलट चुकी बस से निकाला गया। ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस को फोन किए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में आठ साल की लड़की और ड्राइवर की मौत हो गई।घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गांव वालों के बुलाने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की। ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। शवों को बस से निकाल तरनतारन सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.