लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक पिता ने अपनी बेटी से रेप किया। सहमी बच्ची ने अपनी पड़ोसन और समाज सेविका से अपना दर्द बयां किया। बच्ची ने उन्हें पत्र लिख बताया कि उसका पिता उसके मुंह में रुमाल ठूसकर हवस का शिकार बनाता रहा। इस घटनाक्रम में बच्ची की माता-नानी और बाकी के रिश्तेदार भी शामिल हैं।बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत नाजुक है। वह मुंह से बोल भी नहीं पाती। बच्ची के भाई और पड़ोसन ने समाज सेविका को सारी घटना की जानकारी दी। थाना सराभा नगर की पुलिस ने समाज सेविका मनदीप कौर संधू के बयानों पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पड़ोसन ने संपर्क किया समाज सेविका सेकिराए पर रह रही बच्ची की रोजाना चिल्लाने की आवाजें आने के बाद उसकी पड़ोसन अंजू ने समाज सेविका से संपर्क किया। समाज सेविका मनदीप कौर संधू ने बच्ची तक पहुंची। बच्ची ने एक पत्र लिखकर उन्हें सारी घटना की जानकारी दी। वहीं बच्ची के छोटे भाई ने उन्हें बताया कि किस तरह से आरोपी पिता बच्ची के साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपी की पहचान मुकेश महाते के रूप में हुई है।क्या कहना है समाज सेविका कासमाज सेविका मनदीप कौर ने बताया कि उन्हें बच्ची की पड़ोसन का फोन आया कि उनके वेहड़े में रहती एक बच्ची के साथ उसका पिता गलत हरकत कर रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि बच्ची की मां को इस घटना की पूरी जानकारी है। मां की मिलीभगत से बच्ची की शारीरिक शोषण हो रहा था। बच्ची सहमी हुई है। यदि समय रहते बच्ची को उसकी माता-पिता से न छुड़वाया गया तो ये लोग बच्ची को जान से मार सकते हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.