घटना में एक युवक की मौके पर मौत, मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सहित अन्य घायल, आरोपी को लेकर जा रही थी पुलिस
जबलपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस के टी.आई सचिन कुमार की कार का जबलपुर के भेड़ाघाट के नजदीक शनिवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कार के प्राइवेट ड्राइवर विक्की की मौत हो गई। जबकि टी.आई सचिन कुमार, एस.आई दिनेश चौहान सहित हवलदार प्रमोद घायल हो गए। घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों के साथ भेड़ाघाट थाना पुलिस घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में रेफर करवाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गईभेड़ाघाट थाना पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ थाना की पुलिस एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले के आरोपी राकेश को गिरफ्तार करने नीमच आई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पार्टी जब वापस छत्तीसगढ़ लौट रही थी। उसी दौरान मनेन्द्रगढ़ थाना पुलिस की कार शनिवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बी भेड़ाघाट के कूडन गांव के पास पलट गई। बताया जा रहा है कि कार अचानक ही डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ।जानकारी के मुताबिक हादसे में ड्राइवर आकाश उर्फ विक्की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि थाना प्रभारी सचिन कुमार, एस.आई दिनेश चौहान और आरोपी राकेश तिवारी सहित अन्य दो लोग भी घायल हुए है । सभी को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.