जींद: हरियाणा के जींद के उचाना में एक युवक को नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख रुपए हड़प लिए। उचाना थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की भाभी की की शिकायत पर गांव डूमरखां के 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अभी दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।देवर की नौकरी की बात कीउचाना क्षेत्र के गांव काकडोद की रहने वाली एक महिला सुमन ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका संपर्क गांव डूमरखां निवासी जगदीप और राकेश से हुआ था। उन्होंने उसके देवर साहिल को नौकरी लगवाने की बात कही। वह उनकी बातों में आ गई और उन्होंने अपने देवर को नौकरी लगवाने के लिए 7 लाख 15 हजार रुपए दे दिए। एक महीने के बाद दोनों उसे मेरठ कैंप में पंप ऑपरेटर की ड्यूटी का जॉइनिंग लेटर दे गए।एक महीने तक घुमाते रहेमहिला ने बताया कि उसका देवर साहिल 20 अगस्त 2021 को मेरठ कैंप में नौकरी जॉइन करने के लिए पहुंचा। वहां पर कर्मचारी मूलाराम और अरविंद जो कि जगदीप और राकेश के जानकार थे, उसे कैंप में ले गए। इस दौरान साहिल को एक महीना ऐसे ही घुमाते रहे। जब साहिल ने अधिकारियों से बात की तो उसे पता लगा कि उसकी कोई जॉइनिंग नहीं हुई है। उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।जान से मारने की धमकीकैंप में साहिल को फर्जी तरीके से रहने पर मामला दर्ज करवाने की धमकी दी गई। इसके बाद वह डर के मारे घर आ गया और सारी घटना उन्हें बताई। इसके बाद वह राकेश और जगदीप उर्फ जेपी से मिली तो उन्होंने रुपए लौटाने से मना कर दिया। साथ ही उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। उन्हें धमकी भी दी गई के अगर दोबारा रुपए मांगे तो उन्हें जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। उचाना थाना पुलिस ने सुमन की शिकायत पर जगदीप और राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.