रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में एक शख्स के साथ 76 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। शातिर ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराई और फिर 9 अंकों का नंबर पूछकर उसका खाता साफ कर दिया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।ट्रांसपोर्ट से ऑनलाइन माल मंगवाया थामिली जानकारी के अनुसार, धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-17 स्थित सैनी धर्मशाला के पास रहने वाले सुजान सिंह ने बताया कि उसने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से फोन कर अपनी दुकान का माल मंगवाया था। कई दिन बाद भी जब माल नहीं पहुंचा तो उसने ऑनलाइन नंबर सर्च कर डिलीवरी का पता किया।पहले 2 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट मंगवाईयह नंबर शातिर ठग का लग गया। उसने कहा कि आपको इसके लिए शिकायत दर्ज करानी होगी और उसके लिए उन्हें 2 रुपए ऑनलाइन चार्ज कटने की बात की। सुजान ने 2 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट कर दी। इसके बाद शातिर ने कॉल कर कहा कि आपका टाइम आउट हो गया है।एनीडेस्क एप डाउनलोड करा अंजाम दी वारदातशातिर ठग ने बताया कि उसे अपने मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करनी होगा और उसके बाद जो 9 अंकों का नंबर आएगा वो बताना होगा। सुजान ने शातिर के कहे अनुसार एप डाउनलोड कर 9 अंकों का नंबर उसे बता दिया। साथ ही 5 रुपए फिर से कटने की बात की।थोड़ी देर बाद खाता साफइसके बाद एक अन्य नंबर से कॉल आई और शातिर ने कहा कि आपने कोई शिकायत दर्ज कराई है, क्या प्रॉब्लम हुई। सुजान ने बताया कि उसने दुकान का माल मंगवाया था, जो अभी तक नहीं पहुंचा। शातिर ने कहा कि शाम तक माल पहुंच जाएगा। इसके बाद सुजान के SBI खाते से लगातार नकदी कटनी शुरू हो गई। खाते से 75 हजार 991 रुपए निकाल लिए गए। खाते से नकदी कटने के बाद सुजान सीधे बैंक पहुंचा और खाता बंद कराकर जानकारी जुटाई। साथ ही धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.