इटावा: इटावा में ज्वैलर्स की दुकान से दो महिलाओं ने की टप्पेबाजी। घटना सीसीटीवी कैमरे में हो गई। साथ ही अब इन दोनों टप्पेबाज महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ज्वैलर्स ने थाना कोतवाली में इस घटना की शिकायत की साथ ही सीसीटीवी वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं। कोतवाली पुलिस महिलाओं की तलाश में जुट गई है। घटना शहर के मुख्य बाजार तिकोनिया की है।15 ग्राम के झाले लेकर रफू चक्करवहीं ज्वैलर्स पारष जैन ने बताया है कि दो महिलाएं दोपहर को दुकान पर कान झाले देखने आई थी, दोनों इधर उधर की बात करके बातों में लगा लिया और करीब 15 ग्राम के झाले लेकर रफू चक्कर हो गई। घटना की जानकारी पर थाना कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ दुकान पर आए थे। घटना की जांच पड़ताल की और सीसीटीवी भी देखा और माल वापसी का आश्वासन भी दिया।सीसीटीवी के आधार पर हो रही जांचवहीं थाना कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया है कि घटना संज्ञान में आई है, तहरीर मिल गई है। दोनों आरोपी महिलाओं को सीसीटीवी के आधार पर उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.