लुधियाना: जिला लुधियाना में कस्बा खन्ना में दोस्त के मौसेरे भाई ने दो साथियों सहित लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिल 91 हजार रुपए की लूट की। खन्ना पुलिस ने तीनों आरोपियों को चंद घंटों में ही पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 41 हजार रुपये नकदी और दो मोबाइल फोन बरामद किए।आरोपियों ने लूटी हुई नकदी से 27 हजार रुपये के दो नए मोबाइल खरीदे थे। बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने अपने रिश्ते में मौसी के बेटे के दोस्त से ही लूट कर दी।कर्ज चुकाने को लिया था गोल्ड पर लोनबताया जा रहा है कि जसविंदर सिंह ने कुछ समय पहले अपने दोस्त हरजीत सिंह से कुछ पैसे उधार लिए थे। जसविंदर ने वह पैसे उसे वापिस करने थे। उसने कर्ज चुकाना था इस कारण वह 28 ग्रांम सोना लेकर हरजीत सिंह से मिलने उसकी मौसी के घर गांव सिहोड़ा आया। जसविंदर सिंह ने हरजीत से कहा कि वह फाइनांस कंपनी से गोल्ड लोन लेकर उसके पैसे चुका देगा। जब यह सारी बातचीत हो रही थी तो पास में ही हरजीत की मौसी का बेटा भी वहीं मौजूद था।कुछ देर बाद जसविंदर और हरजीत दोनो गांव मलौद में मुथूत फाइनांस कंपनी में पहुंचे। जसविंदर ने सोना जमा करवा 91 हजार नकदी ले ली। नकदी हरजीत सिंह को सौंप दी। जब वे बेर कलां गांव के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने उन्हें तेजधार हथियार के बल पर घायल कर नकदी और मोबाइल लूट लिए। बदमाशों के मौके से चले जाने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर मामला दर्ज करवाया।तीन आरोपी किए गिरफ्तारपुलिस मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 41 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मलौद के ग्राम सिहोड़ा निवासी 26 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ घुग्गी, मलौद के गांव बेर कलां निवासी 25 वर्षीय गगनदीप सिंह उर्फ गनी और मलेरकोटला के किला रहमदगढ़, नवी आबादी के 27 वर्षीय अरशद अली के रूप में हुई है।SP-डी प्रज्ञा जैन।क्या कहना SP-डी प्रज्ञा जैन काSP- डी प्रज्ञा जैन ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद मलौद पुलिस स्टेशन ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 379-बी और 120-बी के तहत मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को अपने मौसेरे भाई जसवीर सिंह पर लूट का शक था। उसने पुलिस को बताया कि जब वह ऋण लेने और कर्ज चुकाने के बारे में चर्चा कर रहा था तो जसवीर कमरे में मौजूद था और उसने उनकी बातचीत सुनी।पुलिस मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया। घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की सूचना पर पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड को जानने के लिए जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.