रायसेन: रायसेन जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा को शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा ने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए हमारे जिला अस्पताल के एसएनसीओ के चिकित्सकों बच्चों के डॉक्टरों और जो भी उपलब्ध स्टाफ है। उनके द्वारा निरंतर दिन रात प्रयास किए गए हैं। जिसमें 10 से 12 पैरामीटर में हम पूरे प्रदेश में नंबर वन थे, उसी के कारण रायसेन जिला अस्पताल को प्रथम पुरस्कार मिला है। इसमें हमारे संभाग के एसएनसीओ भी पीछे रह गए जिला अस्पताल के सामने यह सभी का प्रयास सराहनीय रहा।भोपाल में 1 दिसंबर को आयोजित हुए मुस्कराता बचपन उन्मुखीकरण सह प्रशस्ति वितरण समारोह में रायसेन के जिला अस्पताल में पहला स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के सत्र को संबोधित कर रहे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने दस्तक अभियान, आईडीसीएफ और शिशु स्वास्थ्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.