शहनाज गिल का बदला रूप देखकर फैंस के चेहरों पर आई खुशी मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 अब एक बार फिर से शहनाज गिल अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आ रही हैं। वह डब्बू रतनानी के साथ एक नया फोटोशूट करवा रही हैं। जिसकी जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। यह भी पढ़ें सावन पर नया भोजपुरी भजन ‘त्रिशूलवा’ रिलीज, महादेव की भक्ति… Jul 13, 2025 निधन के 49 दिन बाद सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में टोनी के रोल… Jul 12, 2025 फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बिहाइंड द सीन्स वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में डब्बू रतनानी के साथ शहनाज गिल भी नजर आ रही हैं, जो काफी खुश लग रही हैं। इस वीडियो में शहनाज गिल डब्बू से पूछती हैं कि वह उनकी पसंदीदा हैं या नहीं? जिसका जवाब देते हुए डब्बू रत्नानी ने कहा कि वह उनकी सबसे फेवरेट हैं। जिसका जवाब देते हुए शहनाज बड़े ही प्यार से कहती हैं कि डब्बू रतनानी भी उनके पसंदीदा है और इसमें कोई दोराय नहीं है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए डब्बू रतनानी ने कहा आपको 2.0 शहनाज देखने को मिलेगी। कैप्शन देते हुए डब्बू रतनानी ने लिखा, ‘कुछ बिलकुल कुछ नया, बहुत अलग किया है। ये हमारा आज तक का सबसे बेहतर शूट है’। Share