गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी है। कुल 182 सीटों में से 89 पर आज 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। मतदान कहीं तेज, तो कहीं धीमा हो रहा है। अधिकांश स्थानों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां पिछली बार भाजपा को 48 और कांग्रेस को 40 सीटें मिली थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में सुबह 11 बजे तक 18.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अमरेली – 19%
भरूच – 17.57%
भावनगर – 18.84%
बोटाद – 18.50%
डांग – 24.99%
द्वारका – 15.86%
गिर सोमनाथ – 20.75%
जामनगर – 17.85%
जूनागढ़ – 18.85%
कच्छ – 17.62%
मोरबी – 22.27%
नर्मदा – 23.73%
नवसारी – 21.79%
पोरबंदर – 16.49%
राजकोट – 18.98%
सूरत – 16.99%
सुरेंद्रनगर – 20.67%
तापी – 26.47%
वलसाड – 19.57%
राजकोट: शाही परिवार के सदस्यों ने भी किया मतदान
राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्यों, मांधातासिंह जडेजा ठाकोर साहब और कादंबरी देवी ने मतदान किया। दोनों अपनी विंटेज कार से मतदान केंद्र पहुंचे। जामनगर से भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा के पति व क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला। मतदान के बाहर जडेजा ने लोगों से भारी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.