झांसी। झांसी में सड़क हादसे में इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दादा और चचेरे भाई घायल हैं। तीनों बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में 120 की रफ्तार में दौड़ रही आर-15 बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादा और चचेरे भाई का इलाज चल रहा है।एडीओ से रिटायर हैं दादाशिवम की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन।चिरगांव निवासी नंदराम पाल एडीओ (सहायक खंड विकास अधिकारी) के पद से रिटायर है। बुधवार रात को उनके दोस्त के बेटे की शादी थी। रात में वह अपने पोते शिवम पाल (17) और स्वेतांश (14) के साथ शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बाइपास पर तेज रफ्तार में दौड़ रही बाइक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नंदराम और स्वेतांश का निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनका इलाज चल रहा है।12वीं कक्षा में पढ़ रहा था शिवमशिवम पाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह चिरगांव के राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। उसके पिता अजयपाल खेलार के सरकारी स्कूल में शिक्षामित्र है। जबकि मां सुनीता हाउसवाइफ है। शिवम से बड़ी बहन रश्मि ग्वालियर से नर्सिंग कर रही हैं।मौत की खबर नहीं हैशिवम की मां और बहन को सुबह तक मौत की खबर नहीं दी गई। जब रिश्तेदार जमा होने लगे तो दोनों व्याकुल हो उठी। पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है। शिवम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, आर-15 बाइक मऊरानीपुर की बताई जा रही थी। उस पर दो युवक सवार थे। दोनों के बारे में पता नहीं चल सका।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.