ईशुदान गढ़वी : ‘आप पार्टी से फेवीकोल की तरह चिपका है वोटर, मिलेगा बहुमत’ मुख्य समाचार By Nayan Datt On Dec 1, 2022 0 गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम फेस ईशुदान गढ़वी ने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया, उन्होंने कहा कि गुजरात का वोटर इस बार काफी सजग है और फेवीकोल के जोड़ की तरह से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ गया है, उन्होंने कहा कि आठ तारीख को प्रदेश में आप की सरकार बन रही है, उन्होंने प्रदेश की जनता से हर हाल में वोट करने की अपील की, कहा कि आम आदमी की जीत तो बड़ी होनी चाहिए, मुख्यमंत्री पद के दावेदार ईशुदान गढ़वी खंभालिया सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 0 Share