अखिलेश को छोटे नेताजी के नाम से जाना जाए : शिवपाल उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 30, 2022 मैनपुरी| समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अब औपचारिक रूप से दिवंगत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की विरासत से नवाजा गया है, जिन्हें ‘नेताजी’ के नाम से जाना जाता है। मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को एक चुनावी सभा में कहा कि अब से अखिलेश को ‘छोटे नेताजी’ कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि लोग अखिलेश को ‘छोटे नेताजी’ कहें। अखिलेश और मैं अब एक साथ खड़े हैं और इसे लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। मैंने उन्हें अपने नेता के रूप में स्वीकार कर लिया है। यह भी पढ़ें त्रिशूल, तलवार और भाला… नागा साधु अपने पास हथियार क्यों रखते… Jan 13, 2025 मुस्लिम तांत्रिक ने आधी रात को बुलाई 17 साल की लड़की, ऐसा… Jan 13, 2025 प्रयागराज: महाकुंभ में किस समय-कौन अखाड़ा करेगा संगम में… Jan 13, 2025 शिवपाल यादव का बयान एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा क्योंकि उन्हें हमेशा पार्टी में अखिलेश के वर्चस्व के लिए एक खतरे के रूप में देखा जाता था। बता दें, पिछले महीने मुलायम सिंह के निधन के बाद शिवपाल और अखिलेश ने अपने मतभेदों को दूर कर लिया और दोनों नेता मैनपुरी सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जो पहले मुलायम सिंह के पास थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.