शाजापुर (उज्जैन): शाजापुर में आज जनसुनवाई में एक महिला ने अपने ससुर और जेठ के खिलाफ एक शिकायत आवेदन दिया जिसमें महिला ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। 2 माह पहले महिला के पति की मौत के बाद से ही ससुर और जेठ उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं।महिला के पति द्वारा खरीदी गई जमीन पर भी पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। महिला ने इसके पहले वन स्टॉप सेंटर में शिकायत की थी और वहां दोनों को बुलाया गया तो उन्होंने वहां भी वन स्टॉप सेंटर प्रशासक नेहा जयसवाल और स्टाफ के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की और महिला को धमकाया। जिसकी शिकायत प्रशासक ने पुलिस को भी की लेकिन आज तक उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।महिला रेखा यादव ने बताया मेरे ससुर ओम प्रकाश यादव पुलिस में एसआई के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं वही मेरे जेठ नरेंद्र यादव शासकीय शिक्षक है। मेरे पति खेती बाड़ी का काम काज संभालते थे और 2 महीने पहले ही उनकी मृत्यु हुई है।उनकी मृत्यु के बाद मेरे और बच्चों का ध्यान रखना तो दूर मुझसे खेती की जमीन छोड़ने के लिए धमका रहे हैं। मेरे दोनों बच्चे बहुत डरे हुए हैं। मेरा बेटा डर के कारण 15 दिन तक स्कूल नहीं गया। मेरे ससुर और जेठ हमें प्रताड़ित कर रहे हैं, हमें उनसे बचाव और उनके खिलाफ कार्रवाई करो।वन स्टॉप सेंटर ने भी पुलिस को लिखा पत्रवन स्टॉप सेंटर में महिला की शिकायत के बाद ससुर और जेठ को वहां बुलाया गया था, वहां भी दोनों ने वन स्टॉप सेंटर प्रशासक और स्टाफ के साथ बदसलूकी करते हुए गाली गलौज की, जिसकी शिकायत वन स्टॉप सेंटर प्रशासन द्वारा पुलिस को की गई है। वन स्टॉप सेंटर द्वारा 16 नवंबर को पुलिस को पत्र भेजा गया लेकिन आज तक इसमें भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.