आगर मालवा; स्थानीय कलाकर देंगे लोकगीत और नृत्यों प्रस्तुति।कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 2 दिसंबर को आगर मालवा जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियां अब अंतिम चरणों में है।पार्टी नेता राहुल गांधी की यह यात्रा जिले की सीमा सात मोरी से प्रवेश करेगी। पैदल यात्रा जैसे ही महुड़िया जोड पर पहुंचेगी उनका स्वागत जाबांज मालवा नगाड़ा पार्टी के साथ कार्यकर्ता करेंगे। इसके बाद यात्रा मार्ग विजय स्तंभ चौराहा पर देशभक्ति गीतों पर नृत्य हाेगा। साथ ही छावनी नाका चौराहा पर राहुल की सभा के दौरान कलाकार मालवा के लोकगीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।यात्रा की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तंवर ने बताया कि यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है, और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी है। यात्रा के दौरान मालवा की परंपरानुसार मालवा की सांस्कृतिक झलक दिखाते कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। 2 दिसंबर को पहले दिन यात्रा का स्वागत नगाड़ा पार्टी द्वारा किया जाएगा। विजय स्तंभ चौराहा पर देशभक्ति के गीतों पर नृत्य का आयोजन के साथ इस दिन छावनी नाका चौराहा पर कलाकारों द्वारा मालवा के लोकगीत और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।दूसरे दिन 3 दिसंबर को सुबह फिर नगाड़ा पार्टी द्वारा स्वागत आमला चौराहा पर अखाड़ा प्रदर्शन, मालवांचल अखाड़ा दल द्वारा किया जाएगा, यहां बच्चों के द्वारा मंच पर सामाजिक एकता की आकर्षक नफरत छोड़ो भारत जोडों कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।यात्रा के दौरान सुसनेर में महिला मंडल सुसनेर द्वारा कलश यात्रा के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। तीसरे दिन 4 दिसम्बर नगाड़ा पार्टी द्वारा स्वागत करने के साथ ग्राम लालाखेडी में किसान बैलगाड़ी यात्रा ग्राम लालाखेड़ी से 5 किलो मीटर आगे तक यात्रा में साथ चलेगी। ग्राम देहरिया में पारंपरिक हनुमान झंडा मंडली की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.