मऊ: मऊ जिले में सहकारी साधन समितियों पर खाद, डीएपी की भारी किल्लत के कारण किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के विरोधी में नारेबाजी की। राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।कांग्रेस पार्टी के लोगों ने किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किए।भाजपा सरकार को बताया किसान विरोधीज्ञापन देने से पहले कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार किसानों के विरोध में काम कर रही है जिसे हमें रोकना होगा। भविष्य में किसानों को ऐसी समस्याएं ना देखने को मिले इसके लिए हमें जो करना होगा हम करने के लिए तैयार हैं।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किया प्रदर्शन।किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेसजिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीर नहीं है, जिसके चलते आज किसान खाद की किल्लत से खेती नहीं कर पा रहे हैं। इंतखाब आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को खाद दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।जिला प्रवक्ता पूजा राय ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। आज किसानो को गेहूं की बुवाई के लिए खाद बीज की ज़रूरत है लेकिन किसानों को सरकारी केंद्रों पर डिएपी खाद एवं बीज नही मिल पा रही है।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश ठाकुर, घनशेयाम सहाय, पूजा राय, अकरम प्रिमियर, राना खातून, रमन पाण्डे, रामकरण यादव, रामचंद्र राय, रत्नेश राय, मधुसुदन त्रिपाठी, सुभाष राम, सर्वेश कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद्र क्रांति निषाद, अज़ीजुर रहमान खजांची, आफताब सिद्दीकी, रवि खंडलवाल, फहद कादिर, बालजित चौहान, वकील अहमद, खालिद सागर, मुकेश राजभर, बबलू भाई इत्यादि लोग शामिल रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.