रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर के बेरली रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव देहलावास निवासी करतार सिंह सोमवार की रात रेवाड़ी शहर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार को करतार सिंह अपनी बाइक पर आगे चल रहा था, जबकि उसका भतीजा सुधीर पीछे अलग बाइक पर चल रहा था।मौके से कार सहित भागा आरोपीइसी दौरान बेरली रोड पर पीर बाबा के पास आगे चल रहे करतार सिंह की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही करतार लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। गाड़ी चालक ने भी अपनी गाड़ी को रोका, लेकिन जैसे ही सुधीर चाचा को संभालने लगा तो आरोपी मौके से कार सहित भाग निकला।आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्जसुधीर किसी वाहन का इंतजाम कर अपने चाचा को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने करतार को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस पहले घटना स्थल पर पहुंची और उसके बाद नागरिक अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.