भोपाल: एक अन्य हादसे में घायल जर्नलिज्म छात्रा की मौतभोपाल के बागसेवनिया इलाके में डंपर ने स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी। दोनों उछलकर गिरीं, इतने में डंपर का पहिया छोटी बहन के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बड़ी बहन भी घायल है। दोनों राजा भोज मार्केट से गिफ्ट खरीदकर घर लौट रहीं थीं। घटना सोमवार शाम की है। ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग निकला। आरोप है कि ड्राइवर डंपर को नो-एंट्री में ले आया था।गीतांजली स्कूल के पास रहने वाली अनुष्का कनर्जी (15) पुत्री राजू 10वीं में पढ़ती थी। सोमवार को वह बड़ी बहन मुस्कान (16) के साथ स्कूटी से राजा भोज मार्केट से गिफ्ट खरीदकर घर जा रही थी। मार्केट से थोड़ी आगे बैंक ऑफ इंडिया के सामने गणेश मंदिर के पास दोनों पहुंची ही थीं, तभी पीछे से आए डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में अनुष्का की मौत हो गई। मुस्कान की हालत नाजुक है। उसके पैर में गंभीर चोट लगी है। मुस्कान के पिता राजू गैस एजेंसी में काम करते हैं। घटना के समय स्कूटी मुस्कान चला रही थी।स्कूटी में मामूली खरोंचडंपर की टक्कर से स्कूटी में मामूली खरोंच आई है। ऐसे में पुलिस अनुमान लगा रही कि लड़कियों की गाड़ी की रफ्तार हादसे के वक्त धीमी रही होगी। डंपर की टक्कर से वे उछलकर गिरीं। एम्स में एडमिट मुस्कान को अभी नहीं बताया गया कि उसकी छोटी बहन की मौत हो चुकी है। मां को भी बेटी की मौत की जानकारी नहीं दी गई।परिजन ने एम्स प्रबंधन पर भी आरोप लगाया कि बीपीएल श्रेणी में आने के बाद भी उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ नहीं दिया गया। दावा किया कि इलाज के लिए एम्स प्रबंधन ने दो लाख रुपए जमा कराए हैं। मुस्कान के पिता राजू ने बताया कि पड़ोस में शादी थी। इसके लिए बेटियां गिफ्त लेने गई थीं। उन्होंने बताया कि मुस्कान पढ़ाई छोड़ चुकी है।नो-एंट्री में फर्राटा भर रहा था डंपरअनुष्का के परिजन ने आरोप लगाया कि डंपर नो-एंट्री में चल रहा था। टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि डंपर के ऑनर से बात हुई है। उसका कहना है कि नो-एंट्री में चलने के लिए उसके पास प्रशासन की परमिशन है। हालांकि, अभी उसने दस्तावेज नहीं दिए हैं। आरटीओ की वेबसाइट में डंपर ईश्वर नगर अरेरा कॉलोनी भगत सिंह राजपूत के नाम से रजिस्टर्ड है।हादसे में घायल जर्नलिज्म छात्रा की मौतइधर, कमला नगर इलाके में कार की चपेट में आई जर्नलिज्म छात्रा सारा आजम (22) की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका हमीदिया में उपचार चला था। पुलिस के मुताबिक, दानिश कुंज कोलार रोड निवासी शुभांकर सिंह (22) एलएनसीटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि 22 नवंबर की रात 1 बजे की बात है। मैं अपनी फ्रेंड सारा आजम के साथ मोटरसाइकिल से कोलार जा रहा था। शबरी नगर कॉम्प्लेक्स के पास एक आवारा कुत्ता चलती गाड़ी की तरफ लपका। यह देख मैंने गाड़ी की स्पीड धीमी कर दी। सारा ने जैसे ही पैर मोटरसाइकिल के पैरदान से ऊपर उठाए, तभी वह असंतुलित होकर नीचे सड़क पर गिर गई। इसी समय पं. खुशीलाल अस्पताल की तरफ से स्काई ब्लू रंग की कार के ड्राइवर ने उसे कुचल दिया। कार सारा के ऊपर से गुजर गई। गंभीर हालत में 108 से सारा को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचा। हालत ठीक नहीं होने पर उसे हमीदिया रेफर कर दिया गया। सोमवार रात उसकी मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.