भरुच | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी माहौल के बीच दो अनाथ बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी उठाई है| भरुच जिले के नेत्रंग में आयोजित जनसभा से पहले पीएम मोदी ने दोनों बच्चों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि उनके भविष्य की सभी जरूरतों को वह पूरी करेंगे| गुजरात चुनाव प्रचार की कमान पीएम मोदी ने संभाल ली है और वह गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं| रविवार को पीएम मोदी के भरुच जिले के नेत्रंग में रैली का आयोजन किया गया था| इस रैली से पहले पीएम मोदी ने दो ऐसे अनाथ बच्चों से मुलाकात की जो मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं| छह साल पहले दोनों बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई थी| माता-पिता की मौत के बाद बच्चे मजदूरी करने लगे| पीएम मोदी ने बच्चों का वीडियो देखा था और आज नेत्रंग पहुंचने पर दोनों से मुलाकात की| अवि और जय नामक बच्चों की पीएम मोदी जिम्मेदारी उठाते हुए उनकी हर जरूरत पूरी करने का आश्वासन दिया| इस बात का पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में उल्लेख किया और कहा कि एक बच्चा बड़ा होकर कलेक्टर और दूसरी इंजीनियर बनना चाहता है| दोनों बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए हम पूरी मदद करेंगे|
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.