Viral Video: जब कोई सांप सामने आ जाए तो अच्छे अच्छों सिटी-बिटी गुल हो जाती है। सोशल मीडिया पर सांपों के कई वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो बहुत डरावने होते हैं। आपने भी सांपों के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन एक महिला सांप से बचने के लिए चप्पल फेंकती है इसके बाद जो होता है उसको देखकर हर कोई हैरान है, ऐसा नजारा पहले नहीं देखा होगा। इन दिनों इंटरनेट पर कोबरा सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।महिला ने फेंकी चप्पल, मुंह में चप्पल दबाकर भागा सांपइन दिनों सोशल मीडिया पर एक किंग कोबरा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा सांप से बचने के लिए घबराई महिला उसे चप्पल फेंककर मारने की कोशिश करती है। चप्पल लगने से सन्न कोबरा सांप एक बार के लिए ठिठक जाता है। लेकिन अगले ही पल वह कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आपकी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।वीडियो में देख सकते है कि जब महिला सांप को चप्पल फेंककर मारती है तो सांप उस चप्पल को अपने मुंह में दबाकर भागने लगता है। महिला अपनी चप्पल लेने के लिए कोबरा के पीछे—पीछे दौड़ती लगती है। पास में ही खड़ी महिला की बेटी यह अनोखा नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लेती है। थोड़ी दूर जाने के बाद सांप मुंह में चप्पल लेकर पास के एक खाली प्लॉट में घुस जाता है।I wonder what this snake will do with that chappal. He got no legs. Unknown location. pic.twitter.com/9oMzgzvUZd— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 24, 2022सोशल मीडिया पर छाया वीडियोइस वायरल वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,’मैं इस बात से हैरान हूं कि आखिर वह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा? उसके तो पैर भी नहीं है।’ ऑफिसर के वायरल वीडियो से यह पता नहीं चल रहा है कि वह घटना कहां की है। वहीं यूजर्स को सांप के उस अटपटे व्यव्हार वाला वीडियो खूब पसंद आ रहा है। अब तक इस वीडियो को 1.3 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.