दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी दलों का प्रचार अभियान तेजी से शुरू हो गया है, इसी बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रविवार को दिल्ली में वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे, इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल के मसाज वीडियो को लेकर कहा कि रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं, इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गया है, तिहाड़ जेल में मसाज सेंटर खोल दिया है।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जिक्र किया, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली में जो विकास होना चाहिए वो उससे वंचित है, इसकी वजह यहां की सरकार है आम आदमी के विरोध में है, अपने आप को कट्टर ईमानदार कहते थे लेकिन शराब के ठेकेदारों का 2 प्रतिशत का कमीशन 12 प्रतिशत पहुंचा दिया जिसमें से 6 प्रतिशत खुद ने ले लिया, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसे लोगों को घर बैठाना है, इनके विधायकों ने एक पैसे का काम नहीं है, अभी आपको पूनम भारद्वाज और योगेश वर्मा को जिताना है, एमसीडी के स्कूल दिल्ली सरकार के स्कूल से अच्छे हैं, लाजपत का स्कूल वर्ल्ड क्लास में दसवीं रैंक के अंदर आया है, क्लास रूम का ठेका और बाथरूम का ठेक एक होगा क्या? दिल्ली जल निगम घाटे में है और 58 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं है, अब इनकी छुट्टी करो और बीजेपी को जिताओ।