अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रनवे 34 कस टीजर रिलीज मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रनवे 34 का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर काफी अच्छा है, इसमें आपको थ्रिलर और सस्पेंस दिखने वाला है और टीजर को देखने के बाद आप भी फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए और एक्साइटेड हो जाएंगे। टीजर की शुरुआत होती है एक प्लेन से जो तूफान में फंसा हुआ दिखता है। प्लेन में रकुल और अजय साथ में बैठे होते हैं। दोनों को स्पीकर पर आवाज आती है बहुत बारीश हो रही है, कुछ भी नहीं दिख रहा है। टीजर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘सच जमीन से 35 हजार फीट ऊपर छिपा है। देखें रनवे 34 का टीजर। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।’ यह भी पढ़ें इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ… Jul 6, 2025 बिना दूसरी शादी के नहीं चलता काम, इन सीरियल्स की कहानी का… Jul 5, 2025 इस फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया। अजय ने खुद इस फिल्म को लेकर एक बार कहा था कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और ये उनके लिए की वजहों से स्पेशल है। सलमान खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, मेरी अभी कोई फिल्म तैयार नहीं है इसलिए मैंने अजय देवगन से रिक्वेस्ट की वह ईद में आएं, ईदी देने के लिए। चलो इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे रनवे34। Share