प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता।प्रतापगढ़ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से संविधान दिवस पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांसद संगम लाल गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के कारण ही आजादी के वीरों को हम याद कर रहे हैं। संविधान में अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख है। जिसे हमें समझना चाहिए। साथ ही खुद में ऐसे बदलाव लाने होंगे। जिससे देश प्रगति की राह पर अग्रसर हो सके।छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियाबीएसएस एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में प्रतिभागी वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के उपरांत हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सांसद और अन्य।युवाओं के लिए प्रेरणादायी है चित्र प्रदर्शनीविद्यालय के निदेशक विनोद सिंह ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी में संविधान निर्माण की प्रक्रिया व उसके महत्व को रेखांकित किया गया है। जो युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। जय प्रकाश मिश्र एडवोकेट जूनियर बार एसोसिएशन ने संविधान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।ये लोग रहे मौजूदकार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. मनोज पाण्डेय, नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक समर बहादुर, पूर्व सूचना अधिकारी आरबी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सीमा मिश्रा समाजसेविका, सूचना विभाग के नसीम और कॉलेज की अध्यापक नीलम शर्मा, धर्मराज मौर्य, विजय सिंह, संजय सिंह, सत्येन्द्र मिश्र, शाश्वत सिंह, ऊषा जायसवाल, नीरज विश्वकर्मा, शिवानी कांत वर्मा, संजू सिंह, रश्मि सिंह, सुप्रिया पाण्डेय, आदर्श सिंह, अमन मिश्र, प्राची पाण्डेय, प्रीतम, अंजू राय सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.