रेवाड़ी: केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि गुजरात में इस बार का इलेक्शन रिकॉर्ड होगा। क्योंकि पिछले 27 साल से भाजपा यहां सत्ता में है और इस बार भी भाजपा ही सत्ता में आएगी। वे शनिवार को हरियाणा के रेवाड़ी में पैतृक गांव रामपुरा में नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि गुजरात में केजरीवाल की पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। भाजपा पिछले 27 वर्षों सत्तासीन है। इस बार जीतने के बाद लगातार 32 वर्षों तक एक ही प्रांत में सत्ता में रहने का रिकॉर्ड भाजपा कायम करेगी।नरेन्द्र मोदी का बज रहा डंकाउन्होंने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि विश्व में आज हर जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का डंका बज रहा है। पिछले 8 सालों में जो काम हुए वो कभी पहले नहीं हुए। देश नई उंचाईयों पर पहुंच रहे है। नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प लिया था उसे पूरे किया जा रहा है। 8 सालों की बात करें तो जो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ वो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया गया।गुजरात की जनता मोदी के साथगरीब, किसान से लेकर हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई, जिनका आज उन्हें भरपूर लाभ मिल रहा है। राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी गुजरात की जनता भाजपा को ही जिताएगी। क्योंकि वह खुद गुजरात चुनाव के प्रचार में गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.