मंदसौर: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। पार्टी संगठन और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत कर चुनावी रणनीति की तैयारियों को लेकर अब बैठकों और शिविर का दौर शुरू हो गया है।मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव 27 नवंबर को मंदसौर प्रवास पर रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी राव 27 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे पशुपतिनाथ भगवान का पूजन और संत दर्शन करेंगे। 11.15 बजे वरिष्ठ भाजपा नेत्री देवेंद्र कुमारी मंडलोई के निवास पर भेंट करेंगे।सुबह 11.50 पर नमो उपवन में पौधारोपण करेंगे। दोपहर 12 बजे भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होटल डायमंड मंदसौर पर होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे होटल डायमंड पर अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी गणों की बैठक डायमंड होटल पर होगी। दोपहर 3 बजे प्रदेश के मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की बैठक होटल डायमंड और शाम 4 बजे शहर के प्रमुख प्रबुद्ध जन से भेंट करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.