मेष।डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें, उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे, शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है।
वृषभ।फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें, बजट बिगड़ेगा, कर्ज लेना पड़ सकता है, शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी, लेन-देन में सावधानी रखें।
मिथुन।नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है, यात्रा लाभदायक रहेगी, बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे, कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।
कर्क।काम को लेकर भी परेशानी होगी जिस कारण मानसिक तनाव बढ़ जाएगा, कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा, चिंता बनी रहेगी।
सिंह।अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी, प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें, व्यापार में लाभ होगा, नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा, निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।
कन्या।घरवालों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा, घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, वाणी पर नियंत्रण रखें, चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है।
तुला।मानसिक तनाव भी हो सकता है, उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी, भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी, विरोधी सक्रिय रहेंगे।
वृश्चिक।दूर से बुरी खबर मिल सकती है, दौड़धूप अधिक होगी, बेवजह तनाव रहेगा, किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है, फालतू बातों पर ध्यान न दें।
धनु।परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी, स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है, समय पर कर्ज चुका पाएंगे, नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे।
मकर।व्यर्थ समय न गंवाएं, पूजा-पाठ में मन लगेगा, कानूनी अड़चन दूर होगी, जल्दबाजी से हानि संभव है, थकान रहेगी, कुसंगति से बचें।
कुंभ।निवेश किये हुए पैसे चिंता का कारण बन सकते है, योजना फलीभूत होगी, कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है, विरोधी सक्रिय रहेंगे, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
मीन।धैर्य से काम लें, योजना फलीभूत होगी, कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है, विरोधी सक्रिय रहेंगे, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।