अंबाला: हरियाणा के अंबाला में लाइनमैन से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीसरे दिन 4 लोगों को नामजद करते हुए 5-6 अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। महेश नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई बिजली निगम के SDO की शिकायत पर की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है।मारपीट करते हुए लाइनमैन के कपड़े फाड़ेजानकारी के मुताबिक, लाइनमैन राकेश कुमार मतिदास स्थित शिव मंदिर के पास डिफॉल्टर घोषित होने पर मकान नंबर-120 का बिजली कनेक्शन काटने गया था। आरोप है कि यहां मकान मालिक ने लाइनमैन के साथ गाली-गलौज की। यही नहीं, प्रवेश कुमार, अनमोल, प्रवीण कुमार, रुबल ने अपने 5-6 अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए।कार्रवाई करने पहुंची बिजली निगम की टीम।1 लाख 19 हजार रुपए था बकायाSDO कर्ण सिंह ने बताया कि 1 लाख 19 हजार बिजली बिल का भुगतान न करने पर निगम द्वारा बिजली उपभोक्ता को डिफॉल्टर घोषित किया गया था। लाइनमैन राकेश कुमार 22 नवंबर को बिजली कनेक्शन काटने के लिए मतिदास नगर गया था। यहां उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। हालांकि आरोपियों ने बाद में बकाया बिल का भुगतान कर दिया है।महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि पुलिस ने सरकार काम में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने समेत धारा 148/149/186/332/353/506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.