बदायूं: बदायूं के वजीरगंज थाना पुलिस ने दो डोडा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदायूं तो दूसरा बिजनौर का रहने वाला है। इनके पास से स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की गई है, जिसमें 31 किलो 100 ग्राम डोडा मिला है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम करके जेल भेज दिया है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आंवला रोड से स्विफ्ट कार सवार दो लोगों को पकड़ा। तलाशी ली तो उनके पास से डोडा का छिलका बरामद हुआ। आरोपियों के पास से बरामद माल की कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। थाने लाकर पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम संतोष शर्मा निवासी गांव बनकोटा थाना वजीरगंज और कुलजीत सिंह निवासी गांव सब्दलपुर थाना हीमपुर जिला बिजनौर बताया।आरोपी कुलजीत चलाता है ढाबाआरोपियों ने बताया कि कुलजीत ढाबा चलाता है। उसका खुद का ट्रक है। उस पर वह ड्राइवर भी है। ढाबे पर आने वाले ट्रक ड्राइवरों से सेटिंग करके वह डोडा समेत अन्य मादक पदार्थ खरीदता है। इसके बाद उन्हें अपने स्तर से महंगे दामों में आसपास के जनपदों में बेचता है। पिछले दिनों चंदौसी में भी डोडा की सप्लाई की थी। जबकि आंवला में भी एक शख्स के लिए यह माल खरीदना था।इंस्पेक्टर बोले- साथियों की जल्द होगी गिरफ्तारीइंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पांडे ने बताया कि आंवला में जिस व्यक्ति को माल बेचा जाना था उसका नाम पता आरोपियों ने कबूला है। संबंधित मामले की जांच कर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.