कैबिनेट ने आरक्षण पर दो संशोधित विधेयकों को दी मंजूरी छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Nov 25, 2022 छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो आरक्षण संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। अब इसे एक और दो दिसंबर को होने वाले विशेष विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें PM मोदी आदिवासी समाज के उत्थान को हमेशा प्राथमिकता देते हैं-… Jan 15, 2025 CM साय की पहल पर मालामाल हो रहे छत्तीसगढ़ के किसान, अब तक… Jan 15, 2025 ‘धान छत्तीसगढ़ की पहचान, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना… Jan 14, 2025 गुरुवार को सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई। कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि विधानसभा से विधेयक पारित होने के बाद राज्य में कुल आरक्षण बढ़कर 76 फीसदी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण) संशोधन अधिनियम एवं शिक्षण संस्थानों में प्रवेश संबंधी संशोधन के संबंध में विधेयकों को मंजूरी दी गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.