ट्रक एक्सीडेंट ने 6 घंटे तक रोका दिल्ली मुंबई रेल मार्ग, दोपहर 3:15 बजे शुरू हुए रेलवे ट्रैक मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 24, 2022 रतलाम: रतलाम मंडल के अमरगढ़-बामनिया के बीच रेलवे क्रॉसिंग नंबर 72 पर हुए ट्रक एक्सीडेंट ने आज दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित कर दिया । दरअसल तेज गति के साथ आता हुआ एक ट्रक राहगीरों को रौंदता हुआ गेट बुम को तोड़कर रेलवे लाइन तक पहुँच गया। हादसे में दो राहगीरों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। रेलवे ट्रैक पर ट्रक आ जाने और गुस्साए ग्रामीणों द्वारा रेल यातायात बाधित कर देने से दिल्ली-मुंबई डाउन लाइन 3 घंटे तथा अप लाइन लगभग 6 घंटे बंद रही। जिसके बाद दोपहर 12.00 बजे डाउन लाइन से गाडियों का परिचालन आरंभ किया गया तथा अप लाइन को 15.15 बजे गाडियों के आवागमन हेतु चालू किया गया।यह गाड़ियां हुई प्रभावितइस दुर्घटना के कारण गाड़ी संख्या 19019/19029 बान्द्रा टर्मिनस देहरादून बान्द्रा टर्मिनस, 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस, 19319 वेरावल इंदौर एक्सप्रेस, 09418 पटना अहमदाबाद स्पेशल, 09382 रतलाम दाहोद मेमू, 22443 कानपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22467 वाराणसी गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस, 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस सहित कुछ मालगाडियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.