चंडीगढ़: हत्या मामले में फरार पंजाब पुलिस का ASI रशप्रीत सिंह। (फाइल)पंजाब पुलिस के बर्खास्त ASI पर एक 23 वर्षीय नर्स की हत्या का आरोप लगा है। ASI फरार है। बीते 13 नवंबर को नसीब कौर नामक युवती की लाश मोहाली जिले के सोहाना में एक छप्पड़ के पास मिली थी। उसकी हत्या गला घोंट की गई थी। गला इतना जोर की दबाया गया था कि युवती के गले की हड्डी ही टूट गई थी। आरोपी ASI रशप्रीत सिंह मोहाली फेज 8 के थाने में तैनात था। उस पर पुलिस ने डकैती का एक केस दर्ज किया था। जिसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।वह मोहाली के सेक्टर 80 में अपने परिवार सहित रह रहा था। वहीं अब उस घर पर ताला लगा हुआ है। रशप्रीत के खिलाफ सोहाना थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक आरोपी का नर्स के साथ अफेयर चल रहा था। वह पहले से शादीशुदा था और नसीब कौर को इसकी जानकारी नहीं थी। मृतका के मोबाइल फोन में उसकी रशप्रीत से चैट भी पुलिस को मिली है। इसी के आधार पर पुलिस का शक फरार रशप्रीत पर गया।बीते 13 नवंबर को नसीब कौर की लाश मिली थी।जानकारी के मुताबिक नसीब कौर का शव एक्टिवा पर छप्प्ड़ के पास रशप्रीत ने ही फैंका था। पुलिस को एक CCTV फुटेज भी प्राप्त हुई है। मृतका पंचकूला सेक्टर 5 के एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स थी और मूलरुप से पंजाब के अबोहर की निवासी थी। वह मोहाली में PG रह रही थी। उसकी लाश के पास ही उसका मोबाइल मिला था।जानकारी के मुताबिक रशप्रीत को पंचकूला में गैंगस्टर्स से हुई एक मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी। उसकी बहादुरी को देखते हुए उसे ASI बना दिया गया था। हालांकि बाद में उसका नाम आपराधिक केस में आने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.