राजस्थान के जयपुर में सोमवार शाम से कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत की बेटी लापता है, केसावत ने कहा, “मेरी बेटी सोमवार शाम 5.40 बजे घर से सब्ज़ी लेने के लिए गई थी, 6 बजकर तीन मिनट पर मेरे पास फ़ोन आया और उसके बाद से बेटी का फ़ोन बंद है.” गोपाल केसावत ने जयपुर के प्रताप नगर थाने में एफ़आईआर दर्ज करवाई है, प्रताप नगर थाना अध्यक्ष भजन लाल ने कहा, “गोपाल केसावत ने सोमवार को एफ़आईआर दर्ज करवाई है, हमने आईपीसी की धारा 365 (अपहरण) में मामला दर्ज किया है.” थाना अध्यक्ष ने बताया है कि केसावत ने तीन लोगों पर उनकी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए एफ़आईआर दर्ज करवाई है.एफ़आईआर के मुताबिक गोपाल केसावत की बेटी सोमवार शाम सब्जी लेने के लिए बाहर निकली थी, कुछ देर बाद उनकी बेटी ने फ़ोन पर पिता गोपाल केसावत को जानकारी दी कि कुछ लड़के उनका पीछा कर रहे हैं, इसके बाद फ़ोन ऑफ़ जा रहा है, गोपाल केसावत की बेटी की स्कूटी मिल गई है, पुलिस तलाश में जुटी हुई है और जयपुर कमिश्नर ऑफिस की स्पेशल टीम भी तलाश कर रही हैं, कांग्रेस नेता गोपाल केसावत काफी लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं, केसावत अखिल राजस्थान घूमन्तू प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं, लम्बे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं, वे अखिल राजस्थान घूमन्तू प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष रहने के साथ ही अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में घुमंतू बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।