पुरानी रंजिश में साथी के साथ मिलकर किया था हमला उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 22, 2022 मिर्जापुर: मिर्जापुर में जिगना थाना पुलिस ने पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पकड़ा गया आरोपी रामदीन पुत्र भरतलाल बिन्द स्थानीय थाना क्षेत्र के बनवारीपुर बघेड़ा खुर्द ग्राम का निवासी हैं। उसकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस मामले में कर रही कार्रवाईजिगना क्षेत्र के बनवारीपुर बघेड़ा खुर्द निवासी हिन्चलाल पुत्र रामलखन ने 19 नवंबर को लिखित तहरीर देकर पुरानी रंजिश चाकू से जानलेवा हमला करने की नामजद तहरीर दी थी। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई । एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक छोटूराम ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त रामदीन पुत्र भरतलाल बिन्द को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.