अमृतसर: नशे में धुत ASIपंजाब में नशा खत्म करने के दावे करने वाली पंजाब पुलिस अमृतसर में खुद ही झूमती नजर आ रही है। अमृतसर में एक ASI रैंक के अधिकारी का नशे में धुत होने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अजनाला के एक ढाबे का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी कहां पोस्टिड है, इसकी जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है।नशे में धुत ASIमिली जानकारी के अनुसार अमृतसर रूरल में ही तैनात एक ASI का वीडियो वायरल हुआ है। ASI अजनाला के एक छोटे से ढाबे में खाना खाने गया। उसने वहीं नशा किया और वहीं टुन हो गया। उसकी हालत इतनी अधिक खराब थी कि वह दोबारा उठ ही नहीं सका। वह उठने का प्रयास भी करता, लेकिन दोबारा गिर जाता। नशे में वह कुछ बुढ़-बुढ़ा रहा था, लेकिन कोई उसे समझ नहीं पाया।अमृतसर में नशे के कई वीडियो आ चुके सामनेदो महीने पहले अमृतसर के मकबूलपुरा एरिया में नव-विवाहिता का नशे में टुन होने का वीडियो सामने आया था। अगले ही दिन दो और युवतियों कैमरे के सामने आयी थी और दावा किया था कि वह मकबूलपुरा में नशा लेने ही आती हैं।इसके बाद कभी छेहर्टा, कभी घनूपुर काले, चमरंग रोड, मोहकमपुरा आदि एरिया के भी वीडियो सामने आए। लेकिन नशे का मुद्दा पंजाब में दोबारा उठने के बाद पुलिस का यह पहला वीडियो अमृतसर से सामने आया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.