बाराबंकी: लोगो के प्राण हरने वाली यमराज आज सड़क पर उतर पड़े। इस दौरान जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक किया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालो का चालान भी काटा। वहीं ट्रैफिक नियमों का पूर्णतया पालन करने वालों को फूल देकर सम्मानित भी किया गया।मामला बाराबंकी से जुड़ा है जहाँ बाराबंकी की अनूठी पहल सामने आयी, यातायात माह के अंतर्गत लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए इस अनूठी पहल में यमराज बने शख्श से पटेल तिराहे एव नाका चौराहे पर लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया और न मानने वालों को मजाकिया अंदाज में अपने साथ लेकर चलने की बात कही। वही यमराज की भूमिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंशु सिंह जो टाटा कंपनी में कार्यरत है, ने बताया कि इससे पहले वह लखनऊ के हजरतगंज में भी इस अतरंगी अंदाज से लोगो को यातायात के प्रति जागरूक कर चुके है, उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें भी मार्ग दुर्घटना में चोट आ गयी थी जिसके बाद उन्होंने इस तरह से लोगो को जागरूक करने का मन बनाया और लखनऊ के हजरतगंज, बर्लिंगटन चौराहा में लोगो को जागरूक करने के बाद आज बाराबंकी पंहुचे।सदैव लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया जाता हैबाराबंकी पुलिस की इस अनूठी पहल की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि सदैव लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया जाता। किन्तु आम जनमानस का आकर्षण इस ओर बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी लखनऊ में तैनाती के दौरान ही यह युवा और उसकी टीम उनसे संपर्क में आयी। जिसके बाद उन्होंने लोगो को जागरूक करने की यह तरकीब निकाली। साथ ही उन्होंने बताया कि यमराज ने लोगो को जागरूक किया।यमराज बने सॉफ्टवेयर इंजीनयर एवं उनकी टीमबाराबंकी पुलिस की यह अनूठी पहल खूब चर्चा बटोर रही। वही जब यमराज सड़क पर उतरे तो उन्हें देखने के लिए सड़क पर भीड़ भी उमड़ पड़ी। लोगो ने खूब जमकर यमराज के मजाकिया अंदाज में लोगो को जागरूक करने के अंदाज पर तालियां बजायी और जमकर वीडियो भी बनाये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने यमराज बने सॉफ्टवेयर इंजीनयर एवं उनकी टीम को फूल माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.