अमृतसर: आतंकी हैप्पी संघेड़ा।पाकिस्तान में ISI की पनाह में मारे गए हरविंदर संधू उर्फ रिंदा की मौत के बाद अब ईटली से आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संघेड़ा की मौत का दावा किया गया है। आतंकी रिंदा की तरह ही हैप्पी संघेड़ा की मौत पर भी भारतीय खूफिया एजेंसियां चुप हैं। लेकिन रिंदा के बाद हैप्पी संघेड़ा की मौत से ISI के पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिशों पर पानी फिर गया है।पाकिस्तान में मारा गया हैप्पी का साथी आतंकी रिंदा।हैप्पी संघेड़ा पिछले लंबे समय से ईटली में रह रहा था और पंजाब में आतंकी घटनाओं व हथियारों की स्मगलिंग का नेटवर्क चला रहा था। हैप्पी संघेड़ा पाकिस्तान में ISI की पनाह में रहने वाले आतंकी रिंदा का ही करीबी था और उसके साथ मिलकर ही पंजाब में अशांति फैलाने के लिए हथियार स्मगलिंग का नेटवर्क फैला रहा था। 1 अक्टूबर को फिरोजपुर के गांव जोगेवाल के हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच की गिरफ्तारी से इसकी पुष्टि भी हुई।कनाडा में बैठा लंडा ले रहा संघाड़े की मौत की जिम्मेदारीकुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि कनाडा में बैठा लखबीर सिंह उर्फ लंडा ही हैप्पी संघाड़ा के कत्ल के पीछे है। लंडा ने दावा किया है कि लंडा का कत्ल उसने करवाया है। वह आतंकी रिंदा के करीब था, लेकिन उसके उलट चलना शुरू हो गया था। जिससे उसे व उसके साथियों को नुकसान हो गया था।RPG अटैक में आया था नामहैप्पी संघेड़ा का नाम मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस ऑफिस पर हुए RPG अटैक में भी आया था। 23 सिंतबर को पंजाब पुलिस ने गांव जग्गोवाल के रहने वाले बलजीत सिंह मल्ली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मल्ली ने बताया था कि उसने हैप्पी संघेड़ा के कहने पर ही जुलाई 2022 में सूडान गांव के मखू-लोहियां रोड से हथियारों की एक खेप ली थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.