चंडीगढ़: हरियाणा CM मनोहर लाल ने दो जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही उन्हें फरीदाबाद की जनता को समर्पित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया।फरीदाबाद को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि हरियाणा सरकार फरीदाबाद को नोएडा से जोड़ने के लिए सीधी सड़क बनाने जा रही है। इसके साथ ही ईस्टर्न और वेस्टर्न फरीदाबाद को भी जोड़ा जाएगा। इससे शहर के लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा।2500 करोड़ का होगा कामअपने फरीदाबाद दौरे पर सीएम ने ऐलान किया कि फरीदाबाद का लगातार विस्तार हो रहा है।विकास कार्यों को गति देने के लिए एफएमडीए का गठन किया। इसके साथ ही विकास के काम की फाईल फरीदाबाद से ही पूरी हो यह व्यवस्था भी सरकार ने की। सीएम ने कहा कि आने वाले वक्त में लगभग 2500 करोड़ के काम का सरकार ने लक्ष्य तय किया है।सीएम ने कहा कि आने वाले वक्त में लगभग 2500 करोड़ के काम का सरकार ने लक्ष्य तय किया है।दो वाटर सप्लाई योजना का उद्घाटनहरियाणा CM मनोहर लाल ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की दो जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही उन्हें फरीदाबाद की जनता को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने दशहरा मैदान के विकास कार्य तथा सौंदर्यीकरण और अंखिर चौक से दिल्ली सीमा तक विशेष सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास भी किया।दिल्ली तक गड्ढा मुक्त होगी सड़कमुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा के लिए अंखिर चौक से दिल्ली सीमा तक 8.5 किलोमीटर मास्टर रोड की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया । इस कार्य के दायरे में सड़क साइनेज बोर्ड, बरसाती पानी की निकासी की मरम्मत, पैदल पथ के निर्माण सहित अन्य सड़क सुरक्षा सुविधाओं को शामिल किया गया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 24.70 करोड़ रुपये है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.