मथुरा: ब्रज गौरव शर्मामथुरा के नरहौली जुन्नरदार गांव के रहने वाले 35 वर्षीय वैज्ञानिक की इंदौर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वैज्ञानिक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की दवा को लेकर रिसर्च कर रहे थे। भाई का दावा है कि कैंसर की दवा को लेकर की जा रही रिसर्च अंतिम चरण में थी।गुरुग्राम की कंपनी में करते थे काममथुरा के रहने वाले ब्रज गौरव शर्मा पिछले करीब 3 वर्ष से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित NBI लाइफ साइंस कंपनी में वैज्ञानिक थे। ब्रज गौरव वर्तमान में कंपनी की तरफ से हैदराबाद में पोस्टेड थे और वहीं रह कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर रिसर्च कर रहे थे। भाई मनोज शर्मा ने बताया कि उनके भाई कि यह रिसर्च फाइनल स्टेज पर थी। इसी को लेकर वह काफी मेहनत कर रहे थे। इसी दवा की टेस्टिंग के सिलसिले में ब्रज गौरव इंदौर गए हुए थे जहां उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।3 नवंबर को पहुंचे थे इंदौरकैंसर की दवा की टेस्टिंग के सिलसिले में ब्रज गौरव शर्मा 3 नवंबर को हैदराबाद से फ्लाइट के जरिए इंदौर पहुंचे। जहां वह पहले दूसरे होटल में रुके उसके बाद होटल अशोक में रुके। वह यहां कम्पनी की तरफ से टाई अप गुर्जर लैब में टेस्टिंग होनी थी। 12 नवंबर को ब्रज गौरव को अचानक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।पढाई के दौरान यूनिवर्सिटी में सम्मान लेते ब्रज गौरवभाई ने कहा कि लैब संचालक लेकर गए थे हॉस्पिटलब्रज गौरव शर्मा के भाई मनोज शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को लैब के ऑनर होटल पहुंचे और वहां से ब्रज गौरव शर्मा को हॉस्पिटल लेकर गए। मनोज शर्मा ने बताया कि उनसे कहा गया कि उनकी तबियत खराब है दिखाने ले जा रहे हैं वहीं हॉस्पिटल ने कहा कि उनके यहां डैड बॉडी लेकर आए थे। मनोज शर्मा ने बताया कि जब होटल से लेकर गए तब भी वहां किसी को नहीं बताया और कमरे की चाबी भी रूम के अंदर ही थी। जिससे पता चलता है कि उनके भाई कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।ब्रज गौरव करना चाहते थे देश के लिए कुछ बड़ामनोज शर्मा ने बताया कि ब्रज गौरव शुरू से ही देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहते थे। उन्होंने माइनस में भी दही जमाने की डिवाइस बनाई। कैंसर की जिस दवा को लेकर रिसर्च कर रहे थे उसको लेकर मनोज ने बताया कि ज्यादा नहीं पता लेकिन इतना जरूर पता है कि वह कमल गट्टे से कुछ बना रहे थे। मनोज ने बताया कि उनके भाई की सोच थी कि उनकी बनाई दवा वह भारत में ही बनाएंगे।पारिवारिक कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ ब्रज गौरव2 बेटियों के पिता थे ब्रज गौरववैज्ञानिक ब्रज गौरव शर्मा की 8 वर्ष पहले शादी हुई। उनके 7 वर्ष की और 8 महीने की दो बेटियां हैं। 5 भाई बहन में सबसे छोटे ब्रज गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर देश की दवा देश में बने इस विषय पर बात करना चाहते थे। देश प्रेम ब्रज गौरव में कितना था यह उनकी जन्मतिथि और शादी की तारीख से ही पता चलता है। ब्रज गौरव का जन्म 15 अगस्त को हुआ तो शादी 26 जनवरी को हुई। भाई मनोज शर्मा ने बताया कि वह क्रियाकर्म के बाद इस मामले की जांच जरूर करवाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.