तीन दिवसीय सेमिनार में पशुओं के इलाज पर होगा मंथन मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 15, 2022 जबलपुर: वेटरनरी यूनिवर्सिटी में नेशनल सेमिनार कल आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय सेमिनार में 8 तकनीकी सेशन होंगे। जिनके माध्यम से पशुओं के भ्रूण प्रत्यारोपण, प्रजनन सहित पशुओं की बीमारी के इलाज पर मंथन होगा। नेशनल सेमिनार में प्रदेश के दर्जनों डॉक्टर शामिल होंगे।21 नवंबर को वेटरनरी यूनिवर्सिटी में छठवां दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगू भाई पटेल होंगे। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दीक्षांत समारोह में यूजी, पीजी और पीएचडी करने वाले लगभग 9 सौ विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।यह डिग्री 2019 से लेकर 2021 तक के विद्यार्थियों को दी जानी है। जिसमें लगभग 600 विद्यार्थी जबलपुर, रीवा और महू वेटरनरी कॉलेज के शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में पंतनगर और नागपुर वेटरनरी कॉलेज के पूर्व कुलपति प्रोफेसर आदित्य मिश्रा को मानक उपाधि से भी नवाजा जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.