मुरैना: केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ट्रेक्टर पर जब बैठे तो उनके समर्थकों ने नारे लगाना शुरु कर दिया। यह नजारा मुरैना में उस समय देखा गया जब तीन दिवसीय किसान मेले के दौरान देश के केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर विजिट के दौरान एक ट्रेक्टर पर जा बैठे। इस मौके पर राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। बता दें, कि इस तीन दिवसीय मेले में देश भर से 132 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें कृषि यंत्र, बीज, कीटनाशक, ड्रोन, खाद व प्रेस्टीसाइज सहित तमाम कंपनियों के स्टॉल शामिल हैं। इन स्टॉलों पर जाकर किसान हर उत्पाद की जानकारी ले रहे हैं। इन उत्पादों में किसान अपने मतलब की चीज निकाल रहे हैं तथा खरीद रहे हैं।ड्रोन के स्टॉल पर केन्द्रीय मंत्रीकृषि मंत्री ने ली जानकारीइस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित तमाम पदाधिकारी व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्टॉलों पर पहुंचे तथा हर स्टॉल के उत्पाद की जानकारी ली। कृषि मंत्री ने उत्पादों के विषय में बारीकी से पूछा तथा उसकी गुणवत्ता व डिमांड की जानकारी ली।क्या मुरैना में लगाएंगे कंपनीइस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने स्टॉल संचालकों से यह भी पूछा कि क्या वे मुरैना में प्लान्ट लगाएंगे। इसके लिए जमीन व अन्य सुविधाओं के देने के बारे में भी उन्हें बताया।निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि से जानकारी लेते केन्द्रीय मंत्रीमेले में आए कलाकारों ने मोहा मनइस मौके पर मेले में जनजातीय विभाग द्वारा लाए गए कलाकारों ने अभूतपूर्व नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सभी का मन मोह लिया। अधिकांश समय किसानों ने कलाकारों के नृत्य को देखा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.