भिलाई: बस दुर्घट में मृत हेल्पर के परिजनभिलाई के बड़े निजी स्कूल केपीएस की स्कूल का वाहन पलटने से उसमें सवार हेल्पर की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर बुरी तरह घायल है। बताया जा रहा है शनिवार शाम खाली स्कूल वाहन लेकर ड्राइवर तेज रफ्तार से जा रहा था। आर्य नगर कोहका में मोड़ के पास एक स्कूटी सामने आ जाने से वह अपना संतुलन खो बैठा। ट्रैक्स वाहन स्कूटी को टक्कर मारते हवा में उछला और दो पल्टी मारते हुए नाले में जा गिरा। स्कूटी सवार जोमैटो चालक था। उसका पैर टूट गया है। वह अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक कृष्णा पब्लिक स्कूल (केपीएस) सुंदर नगर का स्कूल वाहन बच्चों को छोड़कर शनिवार शाम को वापस स्कूल आ रहा था। वाहन को कुटेलाभाठा निवासी दिनेश कुमार डहरिया (35 साल) चला रहा था। बस में केवल चालक और उसका हेल्पर बजरंगपारा कोहका निवासी मोरदध्वज साहू (45 साल) ही थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चौड़ी रोड होने से ड्राइवर वाहन को काफी तेज चला रहा था। जैसे ही गाड़ी आर्य नगर कोहका के पास पहुंची ड्राइवर गाड़ी का संतुलन खो बैठा। उसने सामने से जा रहे स्कूटी चालक को टक्कर मार दिया।घायल स्कूल वाहन चालकटक्कर इतनी तेज थी की स्कूटी चालक दूर जा गिरा। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और चालक का पैर टूट गया। वहीं बस हवा में लहराते हुए नाले में दो पर्टी खाई। इससे हेल्पर मोरद्धवज की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर दिनेश की हालक गंभीर बनी हुई है।नाले में पलटी बसहेल्पर को बस सिखाने की आ रही बातबताया जा रहा है कि चालक दिनेश अपने हेल्पर मोरदध्वज को गाड़ी चलाना सिखा रहा था। सड़क चौड़ी और खाली थी, इसलिए गाड़ी की स्पीड भी अधिक थी। उसके सामने जोमैटो वाला युवक स्कूटी MH 14 HP 1114 से जा रहा था। स्कूटी को बचाने के हेल्पर ने ब्रेक मारा तो उसका पैर एक्सीलरेटर में पड़ गया और गाड़ी की स्पीड अचानक बढ़ गई। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी स्कूटी चालक को टक्कर मारते हुए हवा में उछली और दो पल्टी मारते हुए नाले में जा गिरी।दुर्घटनाग्रस्त स्कूटीगनीमत थी नहीं थे बच्चेइस दुर्घटना में हेल्पर की जान तो चली गई, लेकिन सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि उसमें बच्चे नहीं थे। यदि बच्चे होती यह बड़ी अनहोनी हो जाती। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.