चंडीगढ़: बठिंडा पुलिस की गिरफ्त में लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य।बठिंडा के चौक-चौराहों पर देर शाम वाहन चालकों से लिफ्ट मांगकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासल की है। बठिंडा की थाना कोतवाली पुलिस ने गिरोह की 5 महिलाओं समेत दो पुरूष गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की पहचान बठिंडा के परसराम नगर की रहने वाली काजल, नेहा, इंद्रजीत कौर, परवीना कौर, जसविंदर कौर समेत जगसीर सिंह और मोगा के गांव खराज निवासी लखबीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों जैतों निवासी कोमल और गगनदीप सिंह को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने बताया कि गणेशा बस्ती बठिंडा के रहने वाले मोहन लाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 6 नवंबर को 2 महिलाओं ने उनसे लिफ्ट मांगी। जब उन्होंने महिलाओं को अपनी कार में बैठा लिया तो थोड़ी दूर जाते ही आरोपी महिलाओं ने उनका मोबाइल और कैश लूट लिया। यहां तक की एक महिला ने साजिशन एक वीडियो बनाई और उसके जरिए मोहन लाल को ब्लैकमेल कर उनसे 5 लाख रूपए की डिमांड की। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने के प्रयास में है कि इस गिरोह द्वारा बठिंडा समेत अन्य जगहों पर कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.