भिंड: भिंड में आर्यन शर्मा हत्याकांड का मुख्य आरोपी पवन शर्मा के स्कूल अब जमींदोज होगा। जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी के स्कूल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। नगर पालिका की ओर से स्कूल खाली किए जाने को लेकर चस्पा भी नोटिस किया जा चुका है।बीते रोज मंगलवार को चंदनपुरा के श्रीराम नगर में रहने वाले धीरेंद्र शर्मा के 11 वर्षीय बालक आर्यन शर्मा काे पड़ोस में स्थित आरकेडी सेंट्रल कॉन्वेंट स्कूल संचालक ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। स्कूल संचालक पवन शर्मा ने आर्यन को पहले फिरौती के लिए अगुवा किया फिर हत्या कर बोरी में लाश छिपाकर स्कूल के पास खाली प्लॉट में फेंक दिया था। बालक का शव बुधवार की सुबह खाली प्लॉट से पुलिस ने जब्त किया था। इस अंधे कत्ल के मुख्य आरोपी व शव को छिपवाने में मदद करने के मामले में कुल छह लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया था। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजे जाने की कार्रवाई शुक्रवार को की।दो मंजिला स्कूल होगा जमींदोजजिला प्रशासन के अफसरों ने मुख्य आरोपी के स्कूल की नापतौल शुरू कर दी है। स्कूल संचालक द्वारा कई हिस्सों ने अवैध निर्माण किया है। नगर पालिका की ओर से मुख्य आरोपी पवन शर्मा से स्कूल के मंजूरी संबंधी आवश्यक दस्तावेजों दिखाने के लिए नाेटिस चस्पा कराया गया। इस नोटिस में दिए गए अल्टीमेटम कल रविवार को खत्म हो जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन का कभी भी स्कूल को जमींदोज कर सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.